
शिमला: हिमाचल प्रदेश में अब 40 रूटों पर निजी बसें चलेंगी। हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) ने घाटे वाले इन रूटों को छोड़ने का फ़ैसला किया है। सरकार ने इन रूटों को निजी ऑपरेटरों को देने का निर्णय लिया है ताकि लोगों को परिवहन की सुविधा मिलती रहे।
परिवहन विभाग ने गुरुवार को इन रूटों के आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक लोग 1 फ़रवरी से 3 मार्च तक विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण (RTA) की बैठक में रूटों का आवंटन किया जाएगा।
परिवहन निदेशक डीसी नेगी ने बताया कि ये रूट केवल हिमाचल के निवासियों को ही दिए जाएंगे। बाहरी राज्यों के लोग इसके लिए आवेदन नहीं कर सकते। उन्होंने बताया कि आवेदन करने से पहले इच्छुक लोग रूट का अच्छी तरह से निरीक्षण कर लें और कोई भी सवाल होने पर संबंधित क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी से संपर्क करें।
रूट आवंटन की शर्तें:
-
आवंटन RTA की बैठक में होगा।
-
एक से ज़्यादा आवेदन होने पर लॉटरी से फ़ैसला होगा।
-
केवल हिमाचल के निवासियों को ही रूट दिए जाएंगे।
-
आवेदक या उसके प्रतिनिधि का RTA की बैठक में उपस्थित होना ज़रूरी है।
-
बैठक में अनुपस्थित रहने पर लॉटरी में नाम शामिल नहीं होगा।
-
सभी रूट RTA की मंज़ूरी के बाद ही जारी किए जाएंगे।
ज़िलेवार रूटों की संख्या:
-
शिमला: 12
-
रामपुर: 3
-
मंडी: 6
-
सोलन: 3
-
नाहन: 1
-
हमीरपुर: 1
-
बिलासपुर: 7
-
नालागढ़: 1
-
धर्मशाला: 5
-
कुल्लू: 1
-
कुल: 40
Pls read:Himachal: महिलाओं को घर बनाने के लिए 3 लाख तक की आर्थिक मदद