
किच्छा (ऊधम सिंह नगर): महाकुंभ में मंगलवार रात हुई भगदड़ में किच्छा निवासी गुड्डी देवी की मौत हो गई। वह अपने पुत्र राजू और बहू पूजा के साथ सोमवार को कुंभ स्नान के लिए गई थीं। मध्यरात्रि में हुई भगदड़ में वह अपने परिवार से बिछड़ गईं और बुधवार सुबह उनका शव मिला।
गुड्डी देवी के निधन की खबर से किच्छा में शोक की लहर है। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनमोहन सक्सेना, महामंत्री विजय कुमार सहित कई लोगों ने उनके घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला भी उनके परिजनों से मिले और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

27 जनवरी को सेवादार हीरा सरकार के नेतृत्व में किच्छा से पांच बसों में सैकड़ों श्रद्धालु महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गए थे। मौनी अमावस्या के दिन हुए इस हादसे के बाद गुड्डी देवी के परिजन गहरे सदमे में हैं। उनके पुत्र राजू कोली प्रयागराज के लिए रवाना हो गए हैं।
Pls read:Uttarakhand: गणतंत्र दिवस परेड में उत्तराखंड की झांकी ने जीता तीसरा स्थान