
रायपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह में कहा कि खेल और समान नागरिक संहिता (UCC) दोनों ही भेदभाव को मिटाकर सबको साथ लेकर चलने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने उत्तराखंड में UCC लागू करने के लिए राज्य सरकार की सराहना करते हुए इसे ऐतिहासिक कदम बताया।
मोदी ने कहा कि खेलों में टीम भावना की तरह UCC भी सभी को बराबरी का दर्जा देता है। खेलों में हर जीत टीम वर्क का नतीजा होती है, और UCC का भी यही मूलमंत्र है – किसी से भेदभाव नहीं, सब बराबर। उन्होंने कहा कि UCC बेटियों, माताओं-बहनों के सम्मान और गरिमापूर्ण जीवन का आधार बनेगी और लोकतंत्र को मजबूत करेगी।
उत्तराखंड के विकास की बात:
प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड तेजी से विकास कर रहा है और UCC लागू करके उसने एक मिसाल कायम की है। उन्होंने राज्य में शीतकालीन आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने पर जोर दिया।
खेलों को अर्थव्यवस्था से जोड़ा:

पीएम मोदी ने खेलों को देश की आर्थिक प्रगति से जोड़ते हुए कहा कि भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है और खेल इसमें अहम भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने खेलों से जुड़े रोजगार, पर्यटन और अन्य उद्योगों के विकास पर प्रकाश डाला। 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए भारत के प्रयासों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इससे देश के खेल क्षेत्र को नई ऊंचाइयां मिलेंगी।
खिलाड़ियों को ‘परम मित्र’:
प्रधानमंत्री ने बताया कि हाल ही में उनसे मिलने आए ओलंपिक खिलाड़ियों ने उन्हें ‘परम मित्र’ कहा। उन्होंने खेल बजट में तीन गुना वृद्धि और आधुनिक खेल सुविधाओं के विकास की जानकारी भी दी।
भव्य उद्घाटन समारोह:
रायपुर के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित रंगारंग समारोह में प्रधानमंत्री ने दर्शकों से मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाकर कार्यक्रम का हिस्सा बनने का आग्रह किया। ओलंपियन लक्ष्य सेन ने राष्ट्रीय खेलों की मशाल ‘तेजस्विनी’ प्रधानमंत्री को सौंपी। इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।