
सोलन: हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बडौली और गायक राकी मित्तल पर दर्ज दुष्कर्म मामले में नया मोड़ आ गया है। पीड़िता महिला उस होटल के कमरे को नहीं पहचान पाई जहां कथित तौर पर दुष्कर्म हुआ था। साथ ही, महिला ने मेडिकल कराने से भी इनकार कर दिया है।
मामले की जांच में पुलिस को नहीं मिले पुख्ता सबूत:
13 दिसंबर को दर्ज हुए इस मामले में पुलिस को अब तक कोई ठोस सबूत नहीं मिला है। महिला को अगले ही दिन होटल ले जाया गया, लेकिन वह कमरे की पहचान नहीं कर सकी। पुलिस हरियाणा में भी जांच कर चुकी है, लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला है।
पुलिस ने साधी चुप्पी:
सोलन पुलिस इस मामले में चुप्पी साधे हुए है। थाने से लेकर एसपी तक कोई भी अधिकारी इस बारे में कुछ भी बताने को तैयार नहीं है।

पीड़िता की दोस्त ने आरोपों को बताया झूठा:
इस मामले में एक और नया मोड़ आया है जब पीड़िता की दोस्त, जो इस मामले में चश्मदीद गवाह भी है, ने सभी आरोपों को झूठा बताया है। उसने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। वह, पीड़िता और उनका बॉस एक ही कमरे में रुके थे, लेकिन वहां कोई दुष्कर्म नहीं हुआ। उसने यह भी कहा कि वह मोहन लाल बडौली से कभी नहीं मिली।
पैसे के लेनदेन का मामला?
पीड़िता की दोस्त ने बताया कि पीड़िता और उसके बॉस का कोई टिकट या चेयरमैन से जुड़ा मामला है, जिसके बारे में उसे पूरी जानकारी नहीं है. उसने यह भी आरोप लगाया कि पीड़िता ने उसे भी पैसे का लालच दिया था, लेकिन उसने मना कर दिया। ऐसा लग रहा है कि यह मामला किसी दबाव या लेनदेन से जुड़ा हो सकता है।