Uttarakhand: उत्तराखंड निकाय चुनाव: योगी आदित्यनाथ समेत 40 स्टार प्रचारक उतारेगी भाजपा – The Hill News

Uttarakhand: उत्तराखंड निकाय चुनाव: योगी आदित्यनाथ समेत 40 स्टार प्रचारक उतारेगी भाजपा

खबरें सुने

देहरादून: उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. इसके लिए पार्टी ने 40 स्टार प्रचारकों की एक फौज मैदान में उतारने का फैसला किया है. इस सूची में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हैं, जो उत्तराखंड के मूल निवासी हैं.

चुनावी माहौल को गरमाएंगे स्टार प्रचारक:

भाजपा राज्य में 93 नगर निकायों में चुनाव लड़ रही है और सात में अपने सहयोगी दलों का समर्थन कर रही है. पार्टी ने स्टार प्रचारकों के ज़रिए चुनावी माहौल को गरमाने की रणनीति बनाई है. भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की, जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, योगी आदित्यनाथ, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी समेत कई केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री शामिल हैं.

प्रवासी मतदाताओं पर भी भाजपा की नज़र:

भाजपा प्रवासी मतदाताओं को भी लुभाने की कोशिश कर रही है. पार्टी ने निकायवार चुनाव प्रबंधन समितियों को ऐसे मतदाताओं की सूची बनाकर उनसे संपर्क करने के निर्देश दिए हैं. पार्टी इन मतदाताओं से 23 जनवरी को होने वाले चुनाव में मतदान करने की अपील करेगी. इसके पीछे पार्टी का उद्देश्य मतदान प्रतिशत बढ़ाने के साथ ही प्रवासियों का समर्थन हासिल करना है.

 

Pls read:Uttarakhand: पर्यावरण और अर्थव्यवस्था के संतुलन पर मुख्य सचिव ने नौ सूत्रीय मिशन के निर्देश दिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *