नई दिल्ली: टेस्ला प्रमुख एलन मस्क ने अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस पर तीखा हमला करते हुए उन्हें “मानवता का दुश्मन” करार दिया है. मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक खबर शेयर की, जिसमें संयुक्त राष्ट्र में इज़राइल के प्रतिनिधि ने सोरोस पर हमास समर्थक गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) को फंडिंग करने का आरोप लगाया है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मस्क ने लिखा, “जॉर्ज सोरोस की मानवता के प्रति नफरत में इज़राइल भी शामिल है.”
सोरोस को सम्मानित किए जाने पर पहले भी उठाए थे सवाल:
यह पहली बार नहीं है जब मस्क ने सोरोस की आलोचना की है. कुछ दिन पहले जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोरोस को ‘प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम’ से सम्मानित करने की घोषणा की थी, तब भी मस्क ने इसे “हास्यास्पद” बताते हुए एक मीम शेयर किया था, जिसमें बाइडेन स्टार वार्स फिल्म के खलनायक डार्थ सिडियस को मेडल पहनाते दिख रहे थे.
कौन हैं जॉर्ज सोरोस?
जॉर्ज सोरोस एक अमेरिकी अरबपति निवेशक हैं. उन्हें 1992 में ‘शॉर्ट सेलिंग’ के जरिए बैंक ऑफ इंग्लैंड को भारी नुकसान पहुंचाने के लिए जाना जाता है. हंगरी में एक यहूदी परिवार में जन्मे सोरोस ने शेयर बाजार से अरबों डॉलर की कमाई की है.
ओपन सोसाइटी फाउंडेशन के संस्थापक:
1979 में सोरोस ने ‘ओपन सोसाइटी फाउंडेशन’ की स्थापना की, जिसका उद्देश्य लोकतंत्र और मानवाधिकारों को बढ़ावा देना है. हालांकि, सोरोस और उनका संगठन अक्सर दक्षिणपंथी विचारधारा के लोगों के निशाने पर रहे हैं. भारत में भी उन पर कांग्रेस पार्टी से संबंध होने के आरोप लगते रहे हैं.
Pls read:US: ट्रंप की हमास को चेतावनी: बंधक रिहा न हुए तो ‘नर्क के दरवाजे’ खुलेंगे