वॉशिंगटन। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उनके 20 जनवरी को शपथ ग्रहण से पहले बंधकों को रिहा नहीं किया गया तो मध्य-पूर्व में “नर्क के दरवाजे” खुल जाएँगे। 7 अक्टूबर को हमास द्वारा 100 से अधिक लोगों को बंधक बनाए जाने के बाद से यह मुद्दा बेहद संवेदनशील बना हुआ है, जिसमें अमेरिकी नागरिक भी शामिल हैं. हालाँकि, आशंका है कि इनमें से कई बंधकों की अब तक मौत हो चुकी है.
अपने फ्लोरिडा स्थित आवास मार-ए-लागो में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ट्रंप ने यह कड़ी टिप्पणी की. अमेरिकी नागरिकों की रिहाई के लिए हमास के साथ चल रही बातचीत के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने यह चेतावनी दी.
ट्रंप के मध्य-पूर्व के विशेष दूत चार्ल्स विटकॉफ हाल ही में क्षेत्र से लौटे हैं और उन्होंने संकेत दिया कि बातचीत अपने अंतिम चरण में है. उन्होंने कहा, “यह अपने अंतिम कगार पर है. मैं इस पर चर्चा नहीं करना चाहता कि इसमें देरी क्यों हुई. नकारात्मकता में जाने का कोई मतलब नहीं है.”
ट्रंप ने स्पष्ट शब्दों में कहा, “कहर टूट पड़ेगा अगर बंधकों को रिहा नहीं किया गया. मैं समझौते के बीच में नहीं आना चाहता, लेकिन अगर मेरे शपथ ग्रहण से पहले वे नहीं लौटे, तो मध्य-पूर्व में नर्क के दरवाजे खुल जाएंगे.”
वर्तमान में कतर में हमास और इज़राइल के बीच बंधक रिहाई को लेकर बातचीत चल रही है. हमास ने गाजा में बंधक बनाए गए 34 लोगों के नाम सार्वजनिक किए हैं, जिनमें दो अमेरिकी नागरिक भी शामिल हैं. हमास युद्धविराम के बदले में बंधकों को रिहा करने पर विचार कर रहा है.
एक अन्य सवाल के जवाब में ट्रंप ने दोहराया, “यह हमास के लिए सही नहीं होगा. यह किसी के लिए भी सही नहीं होगा. कहर टूटेगा. मैं कुछ और कहना नहीं चाहता.”
बाइडन प्रशासन एक साल से भी अधिक समय से गाजा में युद्धविराम की कोशिश कर रहा है, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है. 7 अक्टूबर के हमले के बाद हुए एक युद्धविराम में कुछ बंधकों को रिहा किया गया था, लेकिन उसके बाद से लड़ाई रोकने और बाकी बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने में कोई प्रगति नहीं हुई है.
Pls Read:US: एलन मस्क ने ब्रिटेन की राजनीति में मचाया भूचाल, ग्रूमिंग गैंग मामले पर उठाए सवाल