चंडीगढ़: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के जेल में दिए इंटरव्यू मामले में डीएसपी गुरशेर सिंह को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. राज्यपाल की मंजूरी के बाद गृह सचिव गुरकीरत किरपाल सिंह ने बर्खास्तगी के आदेश जारी किए. पिछले हफ्ते गृह विभाग ने डीएसपी को बर्खास्त करने की फाइल पंजाब लोक सेवा आयोग को भेजी थी. राज्य सरकार ने हाई कोर्ट में भी बताया था कि गुरशेर सिंह के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
डीएसपी गुरशेर सिंह पिछले साल अक्टूबर से निलंबित चल रहे थे. लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू मार्च 2023 में एक निजी चैनल पर प्रसारित हुआ था. यह इंटरव्यू वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए लिया गया था, जब लॉरेंस सीआईए खरड़ की हिरासत में था. इस मामले में निचले स्तर के अधिकारियों पर कार्रवाई को लेकर हाई कोर्ट ने पंजाब सरकार को फटकार लगाई थी.
डीएसपी गुरशेर सिंह इस मामले की जांच कर रहे थे. पंजाब पुलिस ने हाई कोर्ट को बताया था कि डीएसपी जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे. हाई कोर्ट ने इस मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच टीम का गठन भी किया था.
Pls read:Punjab: एमएसपी पर कानून की मांग को लेकर आज संगरूर में किसान महापंचायत