खनौरी (संगरूर): किसानों की मांगों को लेकर खनौरी बॉर्डर पर पिछले 30 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से बुधवार को आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा आठ अन्य मंत्रियों के साथ मिलने पहुंचे।
अरोड़ा ने डल्लेवाल से कहा कि उनकी लड़ाई पूरे पंजाब के किसानों की है और सरकार उनके साथ है। उन्होंने डल्लेवाल से अनशन छोड़ने या कम से कम चिकित्सा सुविधा लेने का आग्रह किया। हालांकि, डल्लेवाल ने अनशन जारी रखने का फैसला किया है।
डॉक्टरों ने जताई चिंता:
डल्लेवाल की सेहत की निगरानी कर रहे डॉक्टरों ने उनके गिरते ब्लड प्रेशर पर चिंता जताई है। उनका बीपी कई बार 100/70 से नीचे चला जाता है, जो पहले 130/95 रहता था। एक महीने से सिर्फ़ पानी पीने के कारण उनकी सेहत बिगड़ रही है।
डल्लेवाल का आरोप:
डल्लेवाल ने आप नेताओं पर आरोप लगाया कि वे सिर्फ़ इसलिए उनसे मिलने आए हैं क्योंकि उन्हें डर है कि उनकी मौत के बाद लोग सरकार को ज़िम्मेदार ठहराएंगे और राज्य में राष्ट्रपति शासन लग सकता है। उन्होंने यह भी पूछा कि धान के सीजन में मंडियों में कटौती के समय ये विधायक कहाँ थे। उन्होंने कहा कि जब केजरीवाल पर संकट आया था, तो सभी विधायक भूख हड़ताल पर बैठ गए थे, लेकिन अब चुप हैं।