Himachal: हिमाचल में बर्फबारी से बढ़ी ठंड, कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट – The Hill News

Himachal: हिमाचल में बर्फबारी से बढ़ी ठंड, कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट

खबरें सुने

शिमला: हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को शिंकुला, बारालाचा और रोहतांग दर्रों समेत ऊंची चोटियों पर हुई बर्फबारी के बाद ठंड बढ़ गई है. ऊना, मंडी, बिलासपुर और हमीरपुर में शीतलहर तेज़ हो गई है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक मंडी, कांगड़ा, चंबा, ऊना, सोलन और हमीरपुर ज़िलों में घने कोहरे और शीतलहर का अलर्ट जारी किया है.

वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी:

मौसम विभाग ने सुबह के समय वाहन चलाने से बचने की सलाह दी है. अगर ज़रूरी हो तो धीमी गति से और सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं. शुक्रवार को न्यूनतम तापमान में 2 से 6 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई. समदो में सबसे ज़्यादा 6.5 डिग्री, कुफरी में 4.5 डिग्री, और मनाली व शिमला में 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. पांवटा साहिब और नाहन को छोड़कर, जहां तापमान क्रमशः 7 और 6.1 डिग्री सेल्सियस रहा, बाकी सभी जगहों पर न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस या उससे कम दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान में भी 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है.

पर्यटकों को वापस भेजा गया:

रोहतांग और कुंजुम दर्रे समेत लाहौल के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के बाद, दारचा से आगे गए सभी पर्यटकों को वापस मनाली भेज दिया गया.

तापमान:

  • शिमला: न्यूनतम 2.5°C, अधिकतम 14.6°C

  • सुंदरनगर: न्यूनतम 1.6°C, अधिकतम 19.0°C

  • भुंतर: न्यूनतम -1.0°C, अधिकतम 18.0°C

  • कल्पा: न्यूनतम -3.5°C, अधिकतम 11.4°C

  • धर्मशाला: न्यूनतम 5.5°C, अधिकतम 18.0°C

  • ऊना: न्यूनतम 0.7°C, अधिकतम 21.4°C

  • नाहन: न्यूनतम 6.1°C, अधिकतम 20.4°C

शुष्क ठंड से बढ़ीं बीमारियां:

बारिश न होने के कारण शुष्क ठंड से सर्दी-ज़ुकाम के मामले बढ़ रहे हैं. सुबह के समय घना कोहरा और धुंध से ठंड और बढ़ गई है. छोटे बच्चे और बुज़ुर्ग इससे ज़्यादा प्रभावित हो रहे हैं. ठंड के कारण बच्चों में सर्दी, जुकाम और बुखार जैसी बीमारियां तेज़ी से बढ़ रही हैं. शुष्क ठंड के कारण त्वचा संबंधी समस्याएं भी देखने को मिल रही हैं.

 

Pls read:Uttarakhand: देहरादून में शुष्क मौसम, रात में पाला और सुबह धुंध से बढ़ी ठिठुरन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *