हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश)। हमीरपुर जिले में तेंदुए के हमले में 40 मेमनों की मौत हो गई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई है। यह घटना सोमवार शाम गलोड़ खास पंचायत के नारायण दा ताल इलाके में हुई, जहाँ चंबा निवासी भेड़ पालक प्रीतम चंद ने अपना डेरा डाला हुआ था।
प्रीतम चंद अपनी भेड़-बकरियों को चराने जंगल गए थे और कुछ मेमने डेरे पर छोड़ गए थे। जब वे वापस लौटे तो 32 मेमने मृत और 12 घायल अवस्था में मिले। बाद में घायल मेमनों में से भी आठ की मौत हो गई। प्रीतम चंद ने बताया कि यह तेंदुए का हमला था। इस हमले से उन्हें डेढ़ से दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है। वन विभाग के अधिकारियों ने भी इस घटना की पुष्टि की है. इस घटना के बाद इलाके के लोगों में खौफ का माहौल है.
Pls read:Himachal: हिमाचल बनेगा ई-वाहनों का हब, सरकारी विभागों में अब सिर्फ़ इलेक्ट्रिक गाड़ियां