शिमला: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह को 11 दिसंबर को सरकार के दो साल पूरे होने पर बिलासपुर में आयोजित होने वाले जश्न की जानकारी नहीं है। उन्होंने सोमवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि अभी तक इस बारे में उनसे कोई चर्चा नहीं हुई है।
हालांकि, उन्होंने कहा कि सरकार ने आपदाओं के बावजूद दो सालों में अच्छा काम किया है और पाँच गारंटियों को पूरा किया है, जिसमें महिलाओं को 1500 रुपये और पुरानी पेंशन योजना की बहाली शामिल है। कांग्रेस संगठन इस बात को जनता तक पहुँचाएगा। उनके बेटे और लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भी कहा था कि उन्हें इस जश्न कार्यक्रम की मीडिया से ही जानकारी मिली है।
प्रतिभा सिंह ने बोर्ड और निगमों में रिक्त पदों को भरने और पार्टी संगठन को मज़बूत करने पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता जिला और ब्लॉक स्तर पर जाकर फीडबैक लेंगे और हाईकमान को रिपोर्ट देंगे। उन्होंने ईवीएम से छेड़छाड़ की आशंका भी जताई और बैलेट पेपर से चुनाव करवाने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया।
Pls read:Himachal: सरकार ने आईपीएस अधिकारी इल्मा अफरोज की छुट्टी को लेकर सफाई दी