Maharashtra Election: भाजपा नेता पर पैसे बांटने का आरोप, FIR दर्ज – The Hill News

Maharashtra Election: भाजपा नेता पर पैसे बांटने का आरोप, FIR दर्ज

खबरें सुने

नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से एक दिन पहले भाजपा नेता विनोद तावड़े पर मतदाताओं को पैसे बांटने का आरोप लगा है। बहुजन विकास अघाड़ी (BVA) के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि तावड़े पांच करोड़ रुपये बांट रहे थे। चुनाव आयोग में शिकायत के बाद आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि बरामद बैग में एक डायरी मिली है जिसमें लेखा-जोखा दर्ज है।

ठाकरे का आरोप: आपसी गैंगवार हो सकती है

शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सभी सबूतों के आधार पर कार्रवाई होनी चाहिए, अन्यथा महाराष्ट्र अपनी तरफ से कार्रवाई करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि यह उनके बीच आपसी गैंगवार हो सकती है। उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा, “बांटेंगे और जीतेंगे। पूरे महाराष्ट्र ने इसे देखा है। महाराष्ट्र कल फैसला करेगा।” उन्होंने विनोद तावड़े की कुछ राज्यों की सरकार गिराने में भूमिका का भी जिक्र किया और कहा कि अब इसके पीछे का राज खुलकर सामने आ गया है। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग से कड़ी कार्रवाई की मांग की और इसे “नोट जिहाद” करार दिया।

कांग्रेस ने भी साधा निशाना

महाराष्ट्र कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि तावड़े के पास से मिली डायरी में 10 करोड़ रुपये पहले ही बांटे जाने का उल्लेख है और कल भी पांच करोड़ रुपये नकद बरामद हुए थे। उन्होंने चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि भाजपा पहले “वोट जिहाद” की बात करती थी और अब “नोट जिहाद” पर उतर आई है। पटोले ने सवाल उठाया कि चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद तावड़े अपने कार्यकर्ताओं को पत्र क्यों बांट रहे थे। तावड़े ने सभी आरोपों को खारिज किया है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है।

 

PLs read:Delhi: चुनाव आयोग ने भाजपा और कांग्रेस से आचार संहिता उल्लंघन पर जवाब मांगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *