पूरे देश में दशहरे के अवसर पर असत्य पर सत्य की जीत जैसी बात को उजागर करते हुए रावण दहन किया जाता है । कहा जाता है कि दशहरे के दिन भगवान राम ने रावण का वध करके सत्य पर विजय प्राप्त की थी । लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में एक ऐसा गांव है जहां रावण ग्रामीणों के लिए आस्था का प्रतीक है । यहां ऐसा माना जाता है कि रावण ग्रामीणों की मन्नत पूरी करता है । खास बात यह है कि यहां के लोग रावण और कुंभकरण की मूर्ति की विशेष रूप से पूजा अर्चना करते हैं और दूर-दूर से गांव से यहां लोग आकर रावण से मन्नतें भी मांगते हैं । बता दें कि यहां पर रावण को जलाया नहीं जाता ।