
राजधानी लखनऊ में शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ किया। यह बस कमता से लेकर एयरपोर्ट तक चलेगी। 10 नवंबर से इसका संचालन शुरू होगा। इसमें न्यूनतम किराया 12 रुपये और अधिकतम किराया 45 रुपये होगा।
महिलाओं को 50% छूट

सीएम ने इस मौके पर कहा कि डबल डेकर सिटी बस की एमएसटी बनवाने पर महिलाओं को 50% की छूट मिलेगी। शनिवार सुबह इसे हेरिटेज टूर कराया जाएगा जिसमें महिलाओं को मुफ्त में यात्रा का लाभ मिलेगा।
सीएम के साथ अन्य अधिकारी मौजूद
सीएम के साथ इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सहित अन्य अधिकारी और लोग भी मौजूद रहे
Pls read:Uttarpradesh: दीपावली पर पेंशनर्स के खातों में महंगाई भत्ता और एरियर, कर्मचारियों को बोनस