Delhi: डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बने, पीएम मोदी ने दी बधाई – The Hill News

Delhi: डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बने, पीएम मोदी ने दी बधाई

खबरें सुने

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 में रिपब्लिकन कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल कर अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनने का सफर तय किया है। शुरुआती रुझानों में ही ट्रंप कमला हैरिस से आगे चल रहे थे, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जीत की बधाइयां मिलने लगीं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “ऐतिहासिक जीत पर मेरे दोस्त को बधाई, जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं, मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नवीनीकृत करने के लिए उत्सुक हूं। आइए, मिलकर अपने लोगों की भलाई के लिए और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करें।”

अंतर्राष्ट्रीय नेताओं ने दी बधाई

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने सोशल मीडिया पर डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई दी है। उन्होंने ट्रंप के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- “बधाई राष्ट्रपति ट्रम्प।”

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भी डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई दी है और कहा, “वह पहले की ही तरह उनके साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार हैं।”

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्रंप की जीत पर बधाई देते हुए कहा, “ट्रंप की वापसी अमेरिका के नए दौर की शुरुआत है और इजरायल के साथ शक्तिशाली गठबंधन को पुन: प्रतिबद्धता प्रदान करती है।”

अमेरिका में कैसे तय होती जीत?

अमेरिका में राष्ट्रपति बनने के लिए 270 इलेक्टोरल कॉलेज वोटों की जरूरत होती है। कुल 538 इलेक्टोरल कॉलेज हैं। डोनाल्ड ट्रंप को 267 इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिल चुके हैं, जबकि कमला हैरिस को 224 वोट मिले हैं।

 

Pls read:Delhi: प्रधानमंत्री मोदी ने 51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित किए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *