IAF: आगरा में मिग-29 विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित – The Hill News

IAF: आगरा में मिग-29 विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

खबरें सुने

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को वायुसेना का एक मिग-29 विमान खेतों में क्रैश हो गया। जिले के कागारौल क्षेत्र में बघा सोनिगा गांव से तीन किलोमीटर दूर खेतों में विमान के गिरते ही आग लग गई। हालांकि, विमान के क्रैश होने से पहले ही पायलट और को-पायलट पैराशूट की मदद से सुरक्षित बाहर निकल गए। बताया गया कि ग्वालियर में वायुसेना की एक्सरसाइज चल रही है, वहीं से विमान ने उड़ान भरी थी।

मिली जानकारी के मुताबिक, ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरने के बाद वायुसेना का मिग-29 विमान सोमवार शाम कागारौल क्षेत्र में क्रैश हो गया। विमान क्रैश होने पर दोनों चालक पैराशूट से सुरक्षित उतर गए। उनसे करीब तीन किलोमीटर दूर गांव के बाहर खेतों में विमान गिरा, जिसमें धमाके के साथ आग लग गई।

घटना सोमवार शाम चार बजे की है। कागरौल के गांव बघा सोनगा के लोगों ने सोमवार शाम को वायुसेना का विमान खेतों में गिरता हुआ देखा। आसपास के गांवों के सैकड़ों लोग वहां पहुंच गए। तब तक विमान से लपटें उठने लगीं। ग्रामीणों ने दो पायलट को पैराशूट से उतरते हुए भी देखा।

ग्रामीणों का कहना है कि दोनों पायलट दुर्घटनास्थल से करीब तीन किलोमीटर की दूरी पर सुरक्षित उतर गए हैं। वायु सेना की टीम मौके पर पहुंच रही है।

भारतीय वायुसेना की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि भारतीय वायुसेना का एक मिग-29 विमान आज आगरा के पास एक नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान सिस्टम में खराबी आने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट ने विमान को सुरक्षित तरीके से बाहर निकलने से पहले यह सुनिश्चित करने के लिए कि जमीन पर जान-माल को कोई नुकसान न पहुंचे, विमान को नियंत्रित किया। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए भारतीय वायुसेना ने जांच के आदेश दिए हैं।

 

Pls read:Delhi: प्रधानमंत्री मोदी ने 51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित किए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *