देहरादून: उत्तराखंड में भाजपा की पुष्कर सिंह धामी सरकार अपने चुनावी वायदे के अनुरूप पूरे पांच वर्ष, यानी शेष कार्यकाल की अवधि वर्ष 2027 तक अंत्योदय परिवारों को निश्शुल्क रसोई गैस रिफिल योजना का लाभ देगी। मंत्रिमंडल की बुधवार को हुई बैठक में इस संबंध में प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई।
भाजपा ने वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश के अति निर्धन परिवारों को वर्षभर में तीन रसोई गैस सिलिंडर निश्शुल्क उपलब्ध कराने का वायदा किया था। सरकार बनने पर मुख्यमंत्री निश्शुल्क गैस रिफिल योजना क्रियान्वित की गई। राज्य में लगभग 1,84,101 अंत्योदय राशनकार्डधारक हैं।
वित्तीय वर्ष 2023-24 में भी इन राशनकार्डधारकों को तीन रसोई गैस सिलेंडर निश्शुल्क उपलब्ध कराए गए। मंत्रिमंडल ने इसे वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं वर्तमान सरकार के कार्यकाल की अवधि वर्ष 2027 तक निरंतर जारी रखने को स्वीकृति दी।
हर चार महीने में मिलेगा एक मुफ्त सिलिंडर
वर्तमान दरों के अनुसार एक रसोई गैस सिलिंडर रिफिल पर 822 रुपये का खर्च अनुमानित है। वर्ष में तीन सिलिंडर उपलब्ध कराने पर कुल 45.39 करोड़ रुपये का खर्च सरकार को वहन करना पड़ रहा है। मंत्रिमंडल के निर्णय के अनुसार अंत्योदय राशनकार्डधारकों को चार माह में एक रिफिल सिलिंडर निश्शुल्क उपलब्ध कराने के लिए आयल कंपनियों को धनराशि अग्रिम दी जाएगी। कार्डधारकों को प्रत्येक चार माह में एक निश्शुल्क सिलिंडर प्राप्त करने के लिए पहले गैस एजेंसी में पूरा मूल्य जमा कराना होगा। इसके बाद आयल कंपनी सीधी लाभार्थी के खाते में डीबीटी के माध्यम से धनराशि हस्तांतरित करेंगी।
Pls read:Uttarakhand: धामी कैबिनेट ने मलिन बस्तियों के लिए अध्यादेश को मंजूरी दी