Uttarakhand: केदारनाथ उपचुनाव में भाजपा के दो धड़ों का झगड़ा कांग्रेस के लिए फायदेमंद: हरीश रावत – The Hill News

Uttarakhand: केदारनाथ उपचुनाव में भाजपा के दो धड़ों का झगड़ा कांग्रेस के लिए फायदेमंद: हरीश रावत

खबरें सुने

देहरादून: कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है कि भाजपा दो धड़ों में बंटी है। एक धड़ा कह रहा है कि अवसर है, पलट दो, जबकि दूसरा धड़ा कहता है कि बचाना है। इन दो गुटों का झगड़ा कांग्रेस के लिए केदारनाथ उपचुनाव में जादू का काम करेगा।

सोमवार को केदारनाथ उपचुनाव को लेकर हरीश रावत ने अमर उजाला से बातचीत में कहा, भाजपा में उम्मीदवारों को लेकर खटास है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने केदारनाथ के साथ अपराध किया है। सनातन के ध्वजवाहक तीर्थ पुरोहित, हकहकूकधारी, पंडा समाज का अधिकार छीना है। इसके साथ ही केदारनाथ का स्वरूप बिगाड़ने का काम किया।

उन्होंने कहा, गर्भगृह में चांदी की परत उतार कर सोने का लेप लगाया। आखिर मंदिर का सोना कहां गया? केदारनाथ धाम के नाम पर दिल्ली में शिलान्यास किया गया। भाजपा को इसका दंड मिलेगा।

उपचुनाव में प्रत्याशी के सवाल पर उन्होंने कहा, उम्मीदवार केवल चुनावी नहीं होना चाहिए। केदारनाथ की प्रतिष्ठा के अनुरूप उम्मीदवार होना चाहिए।

मुख्यमंत्री धामी घबराए हैं: हरीश रावत

हरीश रावत ने कहा कि उपचुनाव में मेरी भूमिका वकप वकप कहने वाली होगी। अब मैं शारीरिक रूप से उतना सक्षम नहीं है। फिर भी प्रोत्साहित करने को क्षेत्र में जाऊंगा। केदारनाथ उपचुनाव में गणेश गोदियाल को आगे रखना है। उन्होंने लोकसभा चुनाव में पूरे संघर्ष के साथ लड़ा। इसके अलावा यशपाल आर्य, प्रीतम सिंह, करन माहरा समेत सभी नेता भी प्रचार में जाएंगे।

उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री धामी घबराए हैं। चुनाव से पहले कई घोषणा कर दीं। अब लोग इन घोषणाओं की तुलना कांग्रेस सरकार के समय केदारनाथ में किए काम से कर रहे हैं। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत में गैरसैंण में ग्रीष्मकालीन राजधानी के लिए 25 हजार करोड़ पैकेज घोषणा की, लेकिन 25 रुपये खर्च नहीं हुए।

 

Pls read:Uttarakhand: बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत पर मुख्यमंत्री धामी ने ली समीक्षा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *