Uttarakhand: भीमताल में खाई में गिरा पिकअप वाहन, एक छात्रा की मौत, सात घायल – The Hill News

Uttarakhand: भीमताल में खाई में गिरा पिकअप वाहन, एक छात्रा की मौत, सात घायल

खबरें सुने

भीमताल: ओखलकांडा के थाना खनस्यूं क्षेत्र में बुधवार शाम एक विद्युत पोल लेकर जा रहा पिकअप वाहन खाई में गिर गया। इस दुर्घटना में एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

सूचना मिलने पर धारी के एसडीएम केएन गोस्वामी और खनस्यूं थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से हल्द्वानी के एसटीएच अस्पताल में भर्ती कराया।

जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम को ऊर्जा निगम के ठेकेदार का एक पिकअप वाहन भीमताल से विद्युत पोल लेकर ओखलकांडा की ओर जा रहा था। पटरानी के पास वाहन अनियंत्रित होकर एक गहरी खाई में गिर गया। हादसे में पटरानी निवासी नीमा परगांई (20) की मौत हो गई। साथ ही चालक अरुण, मनोज भट्ट, प्रेमा परगाई, चनी परगाई, निखिल राणा, देवेंद्र सिंह और भोला घायल हो गए।

हल्द्वानी एमबीपीजी की छात्रा थी नीमा

लोगों के अनुसार, नीमा, प्रेमा और चनी शाम को लूगड़ स्थित पनचक्की से आटा लेकर घर जा रहे थे। उन्होंने रास्ते में वाहन से लिफ्ट मांगी थी। नीमा हल्द्वानी एमबीपीजी की छात्रा थी।

बताया जा रहा है कि अधिकारियों को भी क्षेत्र में नेटवर्क की दिक्कत के चलते हादसे की जानकारी समय से नहीं मिल पाई। रात में स्थानीय छात्र नेता दीपक मेवाड़ी समेत अन्य लोग भी मदद को अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

लोडेड वाहन ढो रहा था सवारी

दुर्घटना के बाद पता चला कि विद्युत पोलों से लोडेड वाहन में सवारी भी ढोई जा रही थी। ऊर्जा निगम के ठेकेदार का पिकअप वाहन विद्युत पोल से लोड होकर जा रहा था और साथ ही उसने वाहन में सवारी भी भर रखी थी। इसी लापरवाही के चलते एक छात्रा की जान चली गई और सात लोग घायल हो गए।

Pls read:Uttarakhand: श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति: बदलाव की बयार, विरोध दरकिनार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *