Uttarakhand: घनसाली में गुलदार ने मासूम बच्चे को उठाया, 3 महीने में दूसरी घटना – The Hill News

Uttarakhand: घनसाली में गुलदार ने मासूम बच्चे को उठाया, 3 महीने में दूसरी घटना

घनसाली: भिलंगना विकासखंड के हिंदाव पट्टी में गुलदार के हमले से एक और मासूम बच्चे की जान चली गई। पुर्वाल गांव में रविवार शाम लगभग छह बजे घर के आंगन में खेल रहे तीन साल के राज को गुलदार उठा ले गया। उसका क्षत-विक्षत शव घर से लगभग 50 मीटर दूर मिला। यह तीन महीने में इस क्षेत्र में गुलदार का दूसरा हमला है जिसमें एक बच्चे की जान गई।

वन विभाग की लापरवाही का आरोप:

इस साल घनसाली में गुलदार के हमले की यह 11वीं घटना है, जिसमें तीन लोगों की जान गई। ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग की लापरवाही के कारण गुलदार ने दूसरा बच्चा निवाला बनाया है। जुलाई में इसी क्षेत्र में गुलदार ने एक 9 साल की बच्ची को मार डाला था। उसके बाद भी वन विभाग ने शिकारी दल तैनात किया था, लेकिन गुलदार को नहीं मार पाया।

ग्रामीणों में आक्रोश:

ग्रामीण विक्रम घणाता, प्रेम अंथवाल और महावीर भट्ट ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि नरभक्षी गुलदार को विभाग मार देता तो यह घटना नहीं होती। रेंज अधिकारी आशीष नौटियाल ने बताया कि गांव के आसपास कर्मचारी तैनात कर दिए गए हैं और शिकारी दल दोबारा से तैनात किया जा रहा है।

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • पुर्वाल गांव में गुलदार ने तीन साल के बच्चे राज को उठाकर मार डाला।

  • यह तीन महीने में दूसरी घटना है जिसमें गुलदार ने बच्चे को निवाला बनाया।

  • इस साल घनसाली में गुलदार के हमले की यह 11वीं घटना है, जिसमें तीन लोगों की जान गई।

  • ग्रामीण वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं।

Pls read:Uttarakhand: उत्तराखंड में एनपीएस के विरोध में काला दिवस, पुरानी पेंशन बहाली के लिए आंदोलन तेज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *