Uttarakhand: गुप्ता बंधु 500 करोड़ में धामी सरकार गिराने की कोशिश कर रहे थे: उमेश कुमार – The Hill News

Uttarakhand: गुप्ता बंधु 500 करोड़ में धामी सरकार गिराने की कोशिश कर रहे थे: उमेश कुमार

खबरें सुने

गैरसैंण: निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने गुप्ता ब्रदर्स को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने गैरसैंण में कहा कि गुप्ता ब्रदर्स 500 करोड़ रुपये में धामी सरकार को गिराने की कोशिश कर रहे थे। मानसून सत्र के दूसरे दिन सहारनपुर के चर्चित व्यवसायी गुप्ता बंधु को लेकर विधायक ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए सदन में कहा कि गुप्ता बंधु उत्तराखंड में नियमों को ताक पर रखकर अपने व्यवसाय को लगातार बढ़ा रहे थे।

उमेश कुमार ने आरोप लगाया कि गुप्ता बंधु सरकार को गिराने की कोशिश में थे और इसके लिए वो 500 करोड़ रुपये तक खर्च करने को तैयार थे। उन्होंने यह भी कहा कि साल 2016 और 2020 तक राज्य सरकार गुप्ता बंधुओं पर खासी मेहरबान थी। इसी दौरान गुप्ता ब्रदर्स को राज्य में वाई और फिर जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई थी।

विधायक ने सवाल उठाया कि दुनिया के कई देशों में ब्लैकलिस्ट की जा चुकी सारा कंप्यूटर इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड कंपनी की सब्सिडरी कंपनियां हेरिटेज एविएशन और दून लॉज एंड हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड गठित कर उत्तराखंड में कैसे उन्हें कारोबार करने की छूट दी गई।

विधायक ने नियम 58 के तहत भ्रष्टाचार पर चर्चा करते हुए कहा कि पृथक राज्य बनते ही भ्रष्टाचार ने उत्तराखंड को पोलियो ग्रस्त कर दिया। उन्होंने मांग की कि गुप्ता बंधुओं के साथ किन राजनेताओं के संबंध हैं और वह कैसे यहां कारोबार को बढ़ा रहे हैं इसकी ईडी और सीबीआई जांच जानी चाहिए।

निर्दलीय विधायक ने कहा, “उत्तराखंड राज्य हम सभी का है। हमारे अन्य राजनीतिक दलों से मतभेद हो सकते हैं, लेकिन मनभेद नहीं हैं। उत्तराखंड की ओर जो भी आंख उठाकर देखेगा उसको मिट्टी में मिला दिया जाएगा।”

 

Pls read:Uttarakhand: गैरसैंण के सारकोट गांव में शहीद के घर पहुँचे मुख्यमंत्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *