Uttarakhand: टिहरी में बारिश का कहर जारी, भिलंगना में बादल फटने से तबाही – The Hill News

Uttarakhand: टिहरी में बारिश का कहर जारी, भिलंगना में बादल फटने से तबाही

खबरें सुने

टिहरी: टिहरी में बीते दिन हुई मूसलाधार बारिश ने कहर बरपाया है। एक बार फिर घनसाली विधानसभा के अंतर्गत भिलंगना ब्लॉक क्षेत्र में बादल फटने से तबाही मच गई है। बीती रात को बूढ़ाकेदार क्षेत्र के सीमांत गांव गेन्वाली में बादल फटने से आसपास के घर और स्कूल पूरी तरह से धवस्त हो गए। ग्रामीणों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।

बीते महीने से भारी बारिश के कारण बादल फटने का सिलसिला जारी है। गेन्वाली गांव में बादल फटने से स्कूल पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है, स्कूल के अंदर पूरा मलबा भर गया। राहत की बात रही कि लोग सचेत थे, जिस वजह से कोई जनहानि नहीं हुई है। हालांकि, भूस्खलन होने से स्कूल और क्षेत्र के कई मकानों और खेतों को भारी नुकसान हुआ है।

ग्रामीणों का कहना है कि गांव में तीन से चार घरों में मलबा घुस गया है। सूचना पर डीएम मयुर दीक्षित ने राजस्व, एसडीआरएफ और पुलिस की टीम को मौके पर भेजकर नुकसान का जायजा लेने के लिए निर्देशित किया। प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा ले रही है। डीएम ने जनता से बरसात के समय अलर्ट रहने की अपील की है।

मौसम विभाग ने कुमाऊं मंडल के बागेश्वर जिले के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। देहरादून, चमोली, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिले के कुछ क्षेत्रों में बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिकों ने पहाड़ों में आवाजाही करने वाले लोगों से सावधान रहने को कहा है।

 

Pls read:Uttarakhand: गुप्ता बंधु 500 करोड़ में धामी सरकार गिराने की कोशिश कर रहे थे: उमेश कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *