Himachal: बादल फटने के दो दिन बाद भी 46 लोग लापता, 7 शव बरामद – The Hill News

Himachal: बादल फटने के दो दिन बाद भी 46 लोग लापता, 7 शव बरामद

खबरें सुने

शिमला, 3aug2024: हिमाचल प्रदेश में छह जगह बादल फटने की घटना के दो दिन बाद भी 46 लोग लापता हैं। रामपुर के समेज में 36 लोग अभी लापता हैं, जबकि अब तक सात शव बरामद हो चुके हैं।

समेज, बागीपुल, राजबन में सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और होमगार्ड जवानों की ओर से दूसरे दिन भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। आज सर्च ऑपरेशन के लिए सेना के दो खोजी कुत्ते भी घटनास्थल पर मौजूद हैं। साथ ही जेसीबी मशीन से मलबा हटाकर लापता लोगों की तलाश की जा रही है। राजबन में अभी पांच लोग लापता हैं। लापता लोगों के परिजन और रिश्तेदार खुद भी अपनों को मलबे में ढूंढ रहे हैं।

चौहार घाटी के राजबन (तेरंग) में रेस्क्यू अभियान के दूसरे दिन लापता दो बच्चों अमन (9) और आर्यन (8) के शव बरामद हुए हैं, जिससे इलाके में चीखपुकार मच गई। राजबन में एहतियात के तौर पर 25 घरों को खाली करवा दिया गया है। इन घरों में रहने वाले लोगों के ठहरने की व्यवस्था गांव में ही खाली घरों में की गई है। प्रशासन ने पीड़ितों को राशन, मेडिकल किट और तिरपाल वितरित किए। जान गंवाने वालों के परिजनों को राहत के तौर पर 25-25 हजार रुपये जारी कर दिए हैं।

मलाणा परियोजना के पास बादल फटने के बाद मची तबाही से मलाणा गांव का संपर्क कट गया है। उधर, लाहौल-स्पीति के तांदी में फंसे 80 लोगों को सुरक्षित बचाया गया है।

14 पुल, 115 घर, 23 गोशालाएं, 10 दुकानें तबाह

शिमला, मंडी, कुल्लू व लाहौल में बादल फटने और भारी बारिश से मानव जीवन और संपत्ति को बहुत नुकसान पहुंचा है। पैदल चलने योग्य 14 पुल, 115 घर, 23 गोशालाएं, 10 दुकानें और मछली फार्म की तीन दुकानें तबाह हो गई हैं। प्रत्येक आपदा प्रभावित परिवार को प्रदेश सरकार भोजन, रसोई गैस, कंबल और गैस चूल्हे जैसी मूलभूत वस्तुएं निशुल्क देगी। पीड़ितों से मिलकर उन्हें राशन के लिए 50 हजार की मदद और तीन महीने के लिए प्रतिमाह 5,000 हजार रुपये आवास किराया देने की बात की। सीएम ने आपदा प्रभावितों को तत्काल राहत पैकेज देने की घोषणा की।

और मशीनरी लगाई जाएगी: विक्रमादित्य सिंह

शनिवार को लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह भी समेज पहुंचे और राहत कार्य का जायजा लिया। उन्होंने प्रभावितों से भी मुलाकात की। विक्रमादित्य ने कहा कि घटनास्थल पर सर्च ऑपरेशन के लिए और मशीनरी को लगाया जाएगा।

 

pls read:Himachal: हिमाचल प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों के तबादलों पर पूर्ण प्रतिबंध

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *