21 अगस्त से 23 अगस्त तक ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन में विधानसभा सत्र होना है. जिसे लेकर उत्तराखंड सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है. बता दें 18 जुलाई को हुई कैबिनेट बैठक के दौरान विधानसभा मानसून सत्र आहूत किए जाने पर चर्चा की गई थी. लेकिन इस दौरान सत्र की तिथि, जगह पर बात नहीं बन सकी. जिसके चलते कैबिनेट ने सीएम धामी को इस बाबत अधिकृत किया. जिसके बाद आज सत्र को लेकर स्थिति स्पष्ट हो गई है.
Pls read:Uttarakhand: मुख्य सचिव ने सचिवालय में राज्य में गोसदनों के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की