Uttarakhand: उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर, देहरादून में दो की डूबकर मौत – The Hill News

Uttarakhand: उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर, देहरादून में दो की डूबकर मौत

देहरादून, 01 अगस्त: उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर जारी है, जिसके चलते पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। प्रदेशभर से दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है।

रायपुर में दो लोग नहर में डूबे: रायपुर क्षेत्र में बुधवार देर रात ऑर्डनेंस फैक्ट्री से आगे शराब ठेके के बीच सड़क किनारे नहर में दो व्यक्ति डूब गए। पुलिस की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, और देर रात नहर से एक व्यक्ति का शव बरामद किया। शव के पास से सुंदर सिंह नाम का एसबीआई का एटीएम कार्ड मिला। दूसरे व्यक्ति की तलाश में पुलिस और SDRF की टीमों द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा था।

गुरुवार सुबह दूसरा शव बरामद: गुरुवार सुबह रेस्क्यू टीम ने दूसरे व्यक्ति का शव आर्डिनेंस फैक्ट्री परिसर में नहर से बरामद किया। मृतक की पहचान अर्जुन सिंह राणा (52), निवासी तुनवाला, के रूप में हुई। राणा आर्मी से ऑर्डनरी कैप्टन के पद से रिटायर हुए थे और वर्तमान में डील में नौकरी करते थे। बताया जा रहा है कि वो रात में अपनी शिफ्ट पूरी कर वापस लौट रहे थे। मौके से पुलिस ने एक स्कूटी भी बरामद की है।

कुमाऊं मंडल के लिए रेड अलर्ट: मौसम विभाग के निदेशक विक्रम ने बताया कि 1 अगस्त को कुमाऊं मंडल के नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और चंपावत जिले में कुछ जगहों पर भारी बारिश के आसार हैं। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। देहरादून, पौड़ी, टिहरी और हरिद्वार में भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

 

Pls read:Uttarakhand: प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में अतिवृष्टि से हुए नुकसान की मुख्यमंत्री ने ली जानकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *