आज जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का लोकार्पण होगा। केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इसका लोकार्पण करेंगे। जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन के पहले चरण का निर्माण लगभग 250 करोड़ की लागत पूरा हुआ है। एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि नई टर्मिनल बिल्डिंग पुरानी बिल्डिंग से 10 गुना बड़ी है। नई बिल्डिंग में 1800 यात्रियों की क्षमता है।