नई दिल्ली, 25 फरवरी: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) के अध्यक्ष मनोज सोनी ने निजी कारणों के चलते अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
- 
प्रख्यात शिक्षाविद् मनोज सोनी ने 28 जून 2017 को यूपीएससी आयोग के सदस्य के रूप में पदभार संभाला था। 
- 
उन्होंने 16 मई 2023 को यूपीएससी अध्यक्ष के रूप में शपथ ली थी। 
- 
उनका कार्यकाल 15 मई 2029 को समाप्त होना था। 
पूजा खेडकर मामले से कोई संबंध नहीं:
- 
मनोज सोनी ने स्पष्ट किया है कि उनका इस्तीफा परिवीक्षाधीन आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर मामले से जुड़ा नहीं है। 
- 
सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने काफी समय पहले ही निजी कारणों से इस्तीफा दे दिया था, जो अभी तक स्वीकार नहीं हुआ था। 
शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान:
- 
मनोज सोनी डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर ओपन यूनिवर्सिटी (बीएओयू), गुजरात के वीसी के रूप में दो कार्यकाल 1 अगस्त 2009 से 31 जुलाई 2015 तक पदभार ग्रहण कर चुके हैं। 
- 
वे अप्रैल 2005 से अप्रैल 2008 तक बड़ौदा के महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय (MSU) के वीसी के रूप में भी रहे थे। 
यूपीएससी में कमी:
- 
यूपीएससी का नेतृत्व अध्यक्ष करते हैं। 
- 
इस पूरी टीम में अधिकतम दस सदस्य हो सकते हैं। 
- 
वर्तमान समय में यूपीएससी में सात सदस्य हैं, जो इसकी स्वीकृत संख्या से तीन कम हैं। 
अध्यक्ष पद के लिए अब नया चयन होगा:
- 
मनोज सोनी के इस्तीफे के बाद अब यूपीएससी अध्यक्ष पद के लिए नया चयन होगा। 
pls read:US: ट्रंप पर हमले के पीछे ईरानी साजिश का शक: सीएनएन