देहरा। मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर धनबल के अहंकार में जनता की ताकत को कुछ नहीं समझते हैं। पहले उन्होंने पुरानी पेंशन प्राप्त करने के लिए कर्मचारियों को चुनाव लड़ने की चुनौती थी और फिर विधानसभा में कहा कि इस सरकार को भगवान भी नहीं बचा सकता। सीएम सुक्खू ने कहा कि सरकार गिराने की साजिश में कांग्रेस के छह बागी और तीन निर्दलीय विधायकों ने भाजपा का साथ दिया, लेकिन जनता ने धनबल की राजनीति को नकार कर कांग्रेस विधायकों की संख्या 34 से बढ़ाकर 38 कर दी।
इतिहास में पहली बार निर्दलीय विधायक इस्तीफा स्वीकार करवाने के लिए धरने पर बैठे और कोर्ट गए। इसकी वजह भाजपा से डील की रुकी हुई दूसरी किस्त थी। आरोप लगाया कि इस्तीफा स्वीकार होने के बाद अब होशियार सिंह समेत तीनों निर्दलीय विधायकों को अटैची मिल चुकी है।
उन्होंने कहा होशियार सिंह ने देहरा विधानसभा क्षेत्र के सम्मान को भाजपा के पास गिरवी रखा और अब देहरा की जनता इस अपमान का बदला लेने के लिए तैयार है। देहरा से भाजपा प्रत्याशी होशियार सिंह अब उस धन से जनता का वोट खरीदने का प्रयास करेंगे।
Pls read:Himachal: हिमाचल में भारी बारिश का कहर, 77 सड़कें बंद, बिजली और पानी की आपूर्ति बाधित