Cricket: टी20 विश्व कप विजेता टीम इंडिया पहुंची दिल्ली, पीएम मोदी से की मुलाकात – The Hill News

Cricket: टी20 विश्व कप विजेता टीम इंडिया पहुंची दिल्ली, पीएम मोदी से की मुलाकात

खबरें सुने

नई दिल्ली, 4 जुलाई 2024: टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम आज सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर लैंड हुई। बारबाडोस से आई टीम का दिल्ली में जोरदार स्वागत हुआ। फैंस टीम इंडिया के खिलाड़ियों और ट्रॉफी की एक झलक पाने के लिए बेताब नजर आए।

टीम इंडिया फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर 17 साल बाद टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम कर चुकी है। चैंपियन बनने के बाद बारबाडोस में आए चक्रवात की वजह से टीम वहीं फंस गई थी। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने स्पेशल चार्टर फ्लाइट के जरिए टीम इंडिया को दिल्ली के लिए रवाना किया।

खिलाड़ी वर्तमान में होटल आईटीसी मौर्या में आराम कर रहे हैं। दोपहर 11 बजे सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। यह मुलाकात टी20 विश्व कप जीत के लिए टीम इंडिया को बधाई देने और उनके शानदार प्रदर्शन की सराहना करने के लिए आयोजित की गई है।

टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन ने एक बार फिर से देश में क्रिकेट को लेकर उत्साह और जोश को बढ़ा दिया है। यह जीत भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक महत्वपूर्ण पड़ाव है।

 

Pls read_PM modi: पीएम मोदी ने जुबिन नौटियाल के भजन ‘मेरे घर राम आए हैं’ को किया ट्वीट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *