देहरादून: देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र के डोभाल चौक पर पैसों के लेनदेन को लेकर हुए गोलीकांड में एक युवक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।
घटना के अनुसार, देवेंद्र शर्मा उर्फ भारद्वाज नामक युवक ने तीन लोगों को गोली मार दी। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह घटना पैसों के लेनदेन को लेकर हुई है। मृतक का शव नाले में मिला है, जबकि दो घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाया और मामले को शांत किया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। मृतक के शव को शवगृह में रखवा दिया गया है।
pls read:Uttarakhand: कंप्यूटर कोचिंग को गई किशोरी से दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर धमकाया