सोशल मीडिया पर भालू का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है । वायरल हो रहे इस वीडियों में एक भालू को जंगल में घूमते हुए बर्फ में किसी का खोया हुआ कैमरा पड़ा मिलता है । इस वीडियों में नजर आ रहा है कि बर्फ में मिले कैमरे को भालू समझने और जानने की सिर्फ कोशिश ही नहीं करता बल्कि कैमरे का बटन ऑन करके खुद ही वीडियो भी बना लेता है । लोगों को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है और हर कोई भालू के इस कारनामे को देखकर हैरान है ।