मंडी। बॉलीवुड कलाकार और भाजपा की मंडी से प्रत्याशी कंगना रनौत ने निर्वाचन अधिकारी मंडी अपूर्व देवगन के समक्ष अपना नामांकन पत्र भर दिया है। नामांकन से पहले पड्डल मैदान से गांधी चौक तक रोड शो का आयोजन होगा। पूर्व सीएम जयराम ठाकुर और प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल सहित तमाम वरिष्ठ नेता उनके साथ थे।
पड्डल मैदान से कंगना रनौत और भाजपा के अन्य बड़े नेता फूलों से सजी गाड़ी में गांधी चौक तक आए। यहां से फिर पांच नेताओं के साथ कंगना निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में नामांकन भरने पहुंची। प्रदेश के छह जिलों मंडी, शिमला, लाहुल स्पीति, किन्नौर, चंबा और कुल्लू से भाजपा कार्यकर्ता मंडी पहुंचना शुरू हो गए हैं। दुर्गम क्षेत्रों से महिला और पुरुष पारंपरिक वेशभूषा में आए हैं। कंगना के नामांकन अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल भी उपस्थित रहेंगे। नामांकन के बाद ऐतिहासिक सेरी मंच पर रैली का आयोजन होगा।