आमतौर पर एक अक्टूबर से प्रदेश की नदियों से खनन कार्य शुरू हो जाता है। लेकिन इस बार नदियों से अभी तक खनन कार्य शुरू नहीं हो पाया है। प्रदेश सरकार को नैनीताल की नदियों से सबसे ज्यादा खनन से राजस्व की प्राप्ति होती है। ऐसे में जिलाधिकारी ने खनन समिति की बैठक कर जल्द नदियों से खनन कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं।जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने अधिकारियों को हर हाल में 15 अक्टूबर तक खनन की तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं।