देहरादून। पटेलनगर कोतवाली की बाजार चौकी में किशोर ने वहां तैनात सिपाही पर हमला कर सिपाही का सिर फोड़ दिया। बताया जा रहा है कि किशोर हवालात में बंद अपने पिता को मोबाइल फोन पकड़ा रहा था। जब सिपाही ने उसे रोका तो किशोर ने हमला कर दिया।
चौकी इंचार्ज प्रमोद शाह ने बताया कि क्षेत्र के एक व्यक्ति का अपने भाई के साथ जमीन को लेकर विवाद के बीच झगड़ा हो गया था। सूचना पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। इनमें एक भाई पुलिस से उलझने लगा तो पुलिस कर्मी उसे चौकी ले आए और शांतिभंग में उसे हवालात में बंद कर दिया।
दोपहर के समय उसका नाबालिग बेटा चौकी पहुंचा और हवालात में बंद अपने पिता को फोन देने लगा। इस दौरान सिपाही प्रवीण कुमार ने रोका तो किशोर ने पीछे से आकर सिपाही के सिर पर हाथ में पहने लोहे के कड़े से वार कर दिया। सिपाही ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो उसने दोबारा सिर पर हमला कर दिया।
इससे सिपाही के माथे व चेहरे पर गहरी चोट आई। सिपाही ने किसी तरह किशोर को पकड़ लिया। थोड़ी ही देर में सिपाही को चक्कर आने लगे तो वह नीचे गिर गया। सिपाही को कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसके सिर पर सात टांके और चेहरे पर काफी चोट आई। इस मामले में सिपाही प्रवीण कुमार की तहरीर पर आरोपित किशोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
यह पढ़ेंःUttarakhand: पिथौरागढ़ में खाई में गिरा वाहन, चार की मौत