हाई कोर्ट के जज की बेटी से आइफोन छीनकर भागे स्नैचर

दून की सड़कों पर टप्पेबाज बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामले में रिस्पना पुल के पास दो टप्पेबाज हाई कोर्ट के जज की बेटी से आइफोन छीनकर भाग गए। युवती की शिकायत पर पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गई है। उत्तराखंड हाई कोर्ट में जज न्यायमूर्ति शरद कुमार शर्मा की बेटी हर्षिता शर्मा ने नेहरू कालोनी थाना पुलिस को टप्पेबाजी की शिकायत दी है। इसमें उन्होंने बताया कि सोमवार को शाम करीब साढ़े छह बजे वह रिस्पना पुल से मोबाइल पर बात करते हुए गुजर रही थीं। अचानक एक बाइक में सवार दो युवक उनके पास आए और मोबाइल छीन लिया। जब तक वह कुछ समझ पातीं, आरोपित आंखों से ओझल हो गए।

नेहरू कालोनी थाना पुलिस ने बताया कि युवती देहरादून में उत्तरांचल डेंटल कालेज की छात्रा है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई है। इसमें आरोपित और उनकी बाइक नजर आई है। आरोपितों की धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही वह पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *