हल्द्वानी : बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत किशोरी की दुष्कर्म के बाद गला घोंटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने दो आरोपितों के खिलाफ हत्या और दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है। दोनों की निशानदेही पर बुधवार को जंगल में नाले से किशोरी का सड़ा-गला शव बरामद किया गया। कड़ी सुरक्षा के बीच पोस्टमार्टम के बाद शव कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।
बनभूलपुरा थाना क्षेत्र निवासी 14 वर्षीय किशोरी पास के ही एक विद्यालय में आठवीं कक्षा की छात्रा थी। बीते माह 29 सितंबर को वह संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई। काफी खोज के बाद भी पता नहीं लगने पर किशोरी की मां ने बनभूलपुरा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने जब आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो क्षेत्र के ही दो युवक उसके साथ घूमते मिले। पुलिस ने इंदिरानगर निवासी 19 वर्षीय दानिश व 18 वर्षीय जीशान को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की, लेकिन दोनों युवक लापता किशोरी के बारे में जानकारी से इन्कार करते रहे। दानिश को किशोरी का ममेरा भाई बताया जा रहा है। बुधवार तड़के पुलिस ने जब सख्ती दिखाई तो दोनों युवक टूट गए। उन्होंने किशोरी के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी गला घोंटकर हत्या की बात कुबूल कर ली।