देहरादून। हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम की यात्रा अब पांच प्रतिशत महंगी होने वाली है। 10 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद फाटा, सिरसी और गुप्तकाशी से तीर्थ यात्रियों के लिए हेली सेवा शुरू होगी। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने केदारनाथ हेली सेवा के संचालन के लिए एविएशन कंपनियों के साथ तीन साल का अनुबंध किया है। अनुबंध की शर्तों के अनुसार इस बार हेली कंपनियां किराए में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी करेगी।
पिछले यात्रा सीजन में पवन हंस, कैट्रल एविएशन, हिमालयन हेली, एयरो एविएशन समेत अन्य कंपनियों की हेलीसेवा के लिए टिकटों की बुकिंग आईआरसीटीसी के माध्यम से की जाएगी। तीर्थ यात्रियों को हेलीकॉप्टर का टिकट बुक करवाने के लिए चार धाम यात्रा पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा। बिना पंजीकरण के तीर्थ यात्री हेलीकॉप्टर की ऑनलाइन बुकिंग नहीं कर सकेंगे। एक आईडी से अधिकतम छह टिकट बुक कर सकेगा। बता दें पिछले साल केदारनाथ धाम का एकतरफा किराया की यात्रा के दौरान सिरसी से केदारनाथ के लिए 2749 रुपए, फाटा से केदारनाथ के लिए 2750 रुपए, गुप्तकाशी से केदारनाथ के लिए 3870 रुपए प्रति व्यक्ति हेलीकॉप्टर का किराया था। इस साल इस किराए में पांच प्रतिशत बढ़ोतरी की जाएगी।
pls read:Uttarakhand: 10 साल में मोदी सरकार ने किया देश में रिकार्ड विकास- पीएम मोदी