Uttarakhand: भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए पहली सूची में 195 प्रत्याशी घोषित किये – The Hill News

Uttarakhand: भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए पहली सूची में 195 प्रत्याशी घोषित किये

खबरें सुने

नई दिल्ली। भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि भाजपा ने 16 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में से 195 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान किया। भाजपा ने उत्तर प्रदेश से 51, उत्तराखंड से तीन, झारखंड से 51, गुजरात और छत्तीसगढ़ से 11, दिल्ली से 5, जम्मू-कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश से दो, गोवा-त्रिपुरा, अंडमान-निकोबार से एक उम्मीदवार का एलान किया।

पीएम मोदी वाराणसी से, अंडमान निकोबार से विष्णु पदा रे, अरुणाचल प्रदेश की पश्चिम सीट से किरन रिजिजू चुनाव लड़ेंगे। भाजपा महासचिव विनोद तावड़े ने पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते 29 फरवरी को हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 195 उम्मीदवारों में से 28 महिला उम्मीदवार शामिल हैं।

उत्तराखंड से-

नैनीताल- अजय भट्ट

अल्मोड़ा- अजय टम्टा

टिहरी- माला राज्यलक्ष्मी शाह

 

शेष दो सीटों पौड़ी और हरिद्वार से अभी नाम घोषित नहीं किये हैं।

 

Pls read:Uttarakhand: मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से की मुलाकात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *