बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान इन दिनों बेहद कठिन दौर से गुजर रहे हैं शाहरुख के बेटे आर्यन को 7 अक्टूबर तक एनसीपी की कस्टडी में भेज दिया गया है। जिसके चलते शाहरुख की परेशानियां और बढ़ गई है । गौर करने वाली बात यह है कि शाहरुख के इस कठिन दौर में उनका फैंस लगातार उनका साथ देते नजर आ रहे हैं । आपकी जानकारी के लिए बता दें शाहरुख के फैंस उनके घर मन्नत के एकत्र हुए और टेक केयर किंग कहा। शाहरुख के घर के बाहर जमा हुए फैंस ने एक बैनर पर लिखकर शाहरुक को एक खास संदेश दिया । फैंस ने बैनर पर लिखा था “दुनिया के हर कोने से हम सभी प्रशंसक आपको गहराई से और बिना शर्त प्यार करते हैं! इस परीक्षा की घड़ी में हम आपके साथ खड़े हैं! ख्याल रखना किंग । आपकी जानकारी के लिए बता दे, कि फैंस के साथ साथ शाहरुक को बॉलीवुड कलाकारों का भी सर्मथन मिल रहा है । आर्यन की गिरफ्तारी के बाद सलमान खान, अलवीरा खान, सीमा खान, महीप कपूर और अन्य हस्तियों ने भी शाहरुख के बंगले मन्नत का दौरा किया था ।