हरिद्वार: सिडकुल क्षेत्र में दो सहेलियां जीवन भर एक साथ रहने की जिद के चलते घऱ से भाग गई। दोनों की गुमशुदगी की शिकायत पर पुलिस ने उन्हें बनारस से तलाश लिया, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हैं। युवतियां अपनी बात पर अड़ी रही। मशक्कत के बाद पुलिसकर्मियों ने समझाबुझाकर एक युवती को उसके स्वजन के सुपुर्द किया। जबकि दूसरी युवती के स्वजनों को बिहार से बुलाया गया है।
सिडकुल से सटे एक गांव में मूल रूप से बिजनौर से ताल्लुक रखने वाला परिवार रहता है। परिवार की 18 साल की एक युवती एक कंपनी में कार्यरत है। करीब एक साल पूर्व उसकी एक सहकर्मी से उसकी नजदीकी बढ़ गई। मूल रूप से बिहार के गया घाट बक्सर की रहने वाली 19 वर्षीय युवती अपनी बहन के साथ यहां उसी गांव में रह रही थी। कुछ समय पूर्व उसकी बहन वापस बिहार लौट गई थी, लेकिन वह वापस नहीं गई। पिछले माह बिजनौर की युवती अचानक लापता हो गई।
स्वजन ने उसे तलाश किया तब पता चला कि उसके साथ दूसरी युवती भी गायब है। उन्होंने भी अपनी पुत्री की गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने दोनों सहेलियों को बनारस से ढूंढ निकाला। लेकिन दोनों युवतियों ने अपने-अपने घर जाने से मना कर दिया। उनका कहना था कि दोनों ताउम्र साथ रहना चाहती है, उन्हें शादी भी नहीं करनी है। सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि दूसरी युवती के स्वजन को सूचना दी गई है। वह बिहार से पहुंच रहे हैं। आने पर युवती को उनके सुपुर्द कर दिया जाएगा।
यह पढ़ेंःUttarakhand: मुख्यमंत्री धामी ने अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ श्रीराम मंदिर मे पूजा अर्चना