Uttarakhand: हल्द्वानी हिंसा के बाद घायल पुलिसवालों का हाल जानने पहुंची डीएम, अब तक तीन की मौत – The Hill News

Uttarakhand: हल्द्वानी हिंसा के बाद घायल पुलिसवालों का हाल जानने पहुंची डीएम, अब तक तीन की मौत

खबरें सुने

हल्द्वानी में भड़की हिंसा के बाद आज जिलाधिकारी वंदना सिंह शुक्रवार को घायल पुलिसकर्मियों का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंची। उन्होंने घायलों से मुलाकात कर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

आईजी नीलेश भरणे ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक हिंसा में तीन लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि सैकड़ों घायल हैं। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही चार उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जबकि 15 से 20 लोगो की धरपकड़ कर दी गई है और पूछताछ जारी है। नीलेश भरणे ने बताया कि मौके पर पैरामिलिट्री फोर्स और पीएससी की 4-4 कंपनी तैनात की गई है। इसके साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स सुबह से ही गश्त कर रही है। सभी जिलों में पुलिस प्रशासन को अलर्ट किया गया है। पुलिस की टीम बेरिकेडिंग लगाकर जांच कर रही है। भरणे ने बताया कि हल्द्वानी शहर में धारा 144 लागू की गई है। इसके साथ ही पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील किया गया है।

 

यह पढ़ेंःUttarakhand: बनफूलपुरा घटना के बाद राजधानी पुलिस हाई अलर्ट पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *