Uttarakhand: श्रद्धांजलि के बाद पहले दिन का सत्र हुआ समाप्त, कल आएगा यूसीसी विधेयक

आज से उत्तराखंड विधानसभा का सत्र शुरु हो गया है। पहले दिन सदन में सभी पूर्व सदस्यों को याद किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। वहीं निधन प्रस्ताव के बाद सदन को कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

सत्र से पहले सीएम धामी ने ऋतु खंडूरी से शिष्टाचार भेंट की। इसके बाद वह सदन पहुंचे। इस दौरान सबसे पहले सीएम धामी ने दुख जताते हुए कहा कि आज पूरा सदन दुखी है। कई साथियों को हमने खोया है। इस दौरान पूर्व सदस्यों सरवत करीम, मोहन सिंह रावत, पूरण सिंह, कृष्ण सिंह, नरेंद्र सिंह और धनी राम को श्रद्धांजलि  दी गई।

 

Pls read:Uttarakhand: मुख्यमंत्री ने किया पौड़ी में 800 करोड़ की 353 विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *