Himachal: बर्फवारी से खिले बागवानों के चहरे, अटल टनल पर फंसे पर्य़टकों को पुलिस ने निकाला – The Hill News

Himachal: बर्फवारी से खिले बागवानों के चहरे, अटल टनल पर फंसे पर्य़टकों को पुलिस ने निकाला

खबरें सुने

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी ने दस्तक दे दी है। बर्फवारी देखने पहुंच रहे पर्य़टकों को भारी हिमपात से परेशानी झेलनी पड़ रही है। बर्फबारी के कारण रोहतांग में अटल सुरंग के साउथ पोर्टल के पास फंसे 300 पर्यटकों को पुलिस ने रेस्क्यू किया है। इस दौरान कुल्लू के मनाली और लाहौल स्पीति के ऊपरी इलाकों में हिमपात का दौर शुरू हो गया है।

बर्फवारी से बागवानों के मुरझाये चेहरे खिल गए हैं। हिमाचल में बागवानों की सेब और दूसरी फलदार फसलें बर्फवारी नहीं होने से प्रभावित हो रही थी। शिमला जिले में भी बर्फवारी हो रही है। नारकंडा में सीजन का पहला हिमपात हुआ। आने वाले दिनों में मौसम खराब होने की चेतावनी जारी की गई है और स्थानीय लोगों व सैलानियों से आग्रह है कि वह मौसम की स्थिति को देखते हुए ही सफल करें।

 

यह पढ़ेंःUttarakhand: बारिश-बर्फवारी को लेकर मौसम विभाग का आरेंज अलर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *