शिमला। पंजाब, हरियाणा में घनी धुंध से कालका-शिमला विश्व धरोहर पर चलने वाली ट्रेने प्रभावित हो रही है। दिल्ली से शताब्दी समेत अन्य ट्रेनें देरी से कालका पहुंच रही हैं, जिसके चलते कालका से शिमला के लिए अधिकतर ट्रेनों को देरी से रवाना किया जा रहा है। बुधवार को भी दिल्ली से आने वाली अधिकतर ट्रेनें देरी से कालका पहुंचीं। देरी से ट्रेनों के आने के कारण स्टेशनों में पर्यटकों को कई घंटे खड़े रहकर इंतजार करना पड़ा।
धुंध के कारण कालका से चलने वाली 52453 रेलगाड़ी सुबह 8:30 बजे, कालका से सुबह 7:00 बजे 52459 ट्रेन सुबह 8:55 बजे, हिमालयन क्वीन सुबह 11:55 की बजाए दोपहर 12:25 बजे और दोपहर 12:20 बजे 04515 हॉलीडे स्पेशल ट्रेन दोपहर 2:00 बजे कालका से शिमला की ओर रवाना हुई।