गंगोलीहाट में शराब की दुकान में मूल्य से अधिक दामों पर शराब बेचे जाने की शिकायत लगातार प्रशासन को मिल रही थी। जिसके बाद आज एसडीएम सुंदर सिंह खुद ग्राहक बनकर शराब की दुकान पर पहुंचे। जब उन्होंने शराब की बोतल खरीदी तो उन्हें भी मूल्य से अधिक दामों पर शराब दी गई। जब शराब विक्रेता से अधिक दामों पर बेचने की जानकारी मांगी तो वो कोई भी जवाब नहीं दे पाए। एसडीएम ने तत्तकाल कार्रवाई करने के आदेश दिए, साथ ही शराब विक्रेताओं को जमकर फटकार भी लगाई गई।