शिमला। हिमाचल की कांग्रेस सरकार 11 दिसंबर को अपने गठन के एक साल पूरा होने पर ग्रीष्मकालीन राजधानी धर्मशाला में भव्य कार्यक्रम आयोजित करेगी। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल होंगे, जिसके लिए वह दिल्ली जाकर दोनों नेताओं को निमंत्रण देंगे।
सरकार के एक साल पूरा होने पर एक भव्य कार्यक्रम को लेकर पहले चर्चा थी कि शाहपुर के चंबी मैदान में यह कार्यक्रम होगा, लेकिन रविवार को विधायक दल की बैठक में धर्मशाला के नाम पर सहमति बनी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने धर्मशाला नगर निगम के चुनाव में महापौर का चुनाव जीत लिया है। लोकसभा चुनाव में भी पार्टी बेहतर रणनीति बनाकर मैदान में उतरेगी और भाजपा को शिकस्त देगी। कांग्रेस व सरकार व्यवस्था परिवर्तन के दौर से गुजर रही है और आने वाले समय में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। इस व्यवस्था परिवर्तन से हिमाचल प्रदेश में विकास की गति तेज होगी और जनता को लाभ मिलेगा। पार्टी का झंडा उठाने वाले कार्यकर्ताओं को सरकार में पूरा मान-सम्मान मिलेगा।
मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपनी 10 में से तीन गारंटियों को पूरा कर दिया है। मंत्रिमंडल की पहली ही बैठक में पुरानी पेंशन स्कीम को लागू किया गया। 680 करोड़ रुपये की राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना के पहले चरण की शुरुआत हो चुकी है, जिसके तहत ई-टैक्सी की खरीद पर 50 प्रतिशत सब्सिडी के साथ युवाओं को निश्चित आय सुनिश्चित की जा रही है। शिक्षा में व्यापक सुधार का वादा पूरा करते हुए अगले शैक्षणिक सत्र से सभी सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी अनिवार्य कर दी जाएगी।