Uttarakhand: पूर्व आईपीएस अफसर के खाते से साइबर ठगों ने उड़ाई हजारों की रकम – The Hill News

Uttarakhand: पूर्व आईपीएस अफसर के खाते से साइबर ठगों ने उड़ाई हजारों की रकम

देहरादून। साइबर ठगों ने दून निवासी पूर्व आईपीएस अधिकारी को ठगी का शिकार बनाया है। पूर्व अधिकारी का यूपीआई अकाउंट हैक कर आरोपितों ने दो ट्रांजेक्शन में खाते से करीब 64 हजार रुपये उड़ा दिए। पीड़ित ने बैंक में सूचना देने के साथ ही पुलिस को शिकायत दी है। साथ ही इसमें यूपीआई के कर्मचारियों की मिलीभगत की भी आशंका जताई है।

राजपुर थाने को प्राप्त शिकायत के अनुसार, सहस्रधारा रोड पर कृषाली स्थित ऊषा कॉलोनी में रहने वाले पूर्व आईपीएस अधिकारी विक्रम चंद्र गोयल ने शिकायत दी। बताया कि 24 अगस्त को उनके खाते से बिना उनकी जानकारी के करीब 64 हजार रुपये यूपीआई के माध्यम से किसी अमित कुमार मित्रा के खाते में ट्रांसफर किए गए।

 

यह पढ़ेंःUttarkashi: सिल्क्यारा में अब वर्टिकल ड्रिलिंग की तैयारी, सुरंग के टॉप पर बीआरओ पहुंचाएगी मशीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *