
लक्सर। ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक घटनास्थल पर छोड़ मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।

पुलिस के अनुसार, लक्सर कोतवाली क्षेत्र के पंडितपुरी गांव निवासी रतीराम (55 वर्ष) सुल्तानपुर गांव निवासी बिजेंदर के साथ मंगलवार को बाइक पर सवार होकर सुल्तानपुर से लक्सर की ओर आ रहे थे कि सुल्तानपुर गांव के निकट लक्सर की ओर से तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे बाइक सवार रतीराम गंभीर रूप से घायल हो गया तथा उसकी मौके पर मौत हो गई। जबकि हादसे में घायल दूसरे व्यक्ति विजेंद्र इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Pls read:Uttarakhand: आज रुद्रपुर में रीजनल इन्वेस्टर्स कॉन्क्लेव, सीएम होंगे शामिल