Qatar: नौसेना के आठ पूर्व अफसरों को कतर की कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा – The Hill News

Qatar: नौसेना के आठ पूर्व अफसरों को कतर की कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा

खबरें सुने

नई दिल्ली। खाड़ी क्षेत्र के देश कतर के एक स्थानीय कोर्ट ने अगस्त, 2022 में गिरफ्तार भारतीय नौसेना (Indian Navy) के आठ पूर्व कर्मियों को फांसी की सजा सुनाई है। भारत ने इस फैसले को स्तब्धकारी बताते हुए कहा है कि सरकार सारे कानूनी विकल्पों पर विचार कर रही है।

कतर के समाचार पत्रों की रिपोर्ट के मुताबिक, आठों भारतीयों पर जासूसी के आरोप लगाए गए हैं। भारतीय नौसेना के ये पूर्व अधिकारी अभी कतर सेना से जुड़ी कंपनी अल दहरा ग्लोबल टेक्नोलॉजीस में काम कर रहे थे।विदेश मंत्रालय की तरफ से गुरुवार को जारी बयान में बताया गया

भारतीय विदेश मंत्रालय इस बारे में उक्त आठों लोगों के स्वजन के संपर्क में है। सरकार शुरू से ही इस मुद्दे को काफी गंभीरता से ले रही है और उन्हें राजनयिक तौर पर जो भी मदद संभव है, उसे देने की कोशिश जारी है। भारत और कतर के रिश्ते काफी मजबूत रहे हैं और हाल के वर्षों में दोनों देशों के बीच कारोबार एवं रणनीतिक रिश्तों को विस्तार देने की भी कोशिश जारी थी।

 

यह हैं सैन्य अफसर

  1. कैप्टन नवतेज सिंह गिल
  2. कैप्टन बीरेंद्र कुमार वर्मा
  3. कैप्टन सौरभ वशिष्ठ
  4. कमांडर अमित नागपाल
  5. कमांडर पूर्णेंदु तिवारी
  6. कमांडर सुगुनाकर पकाला
  7. कमांडर संजीव गुप्ता
  8. सेलर रागेश

 

यह पढ़ेंःIsrael: इजराइल ने गाजा में मार गिराये हमास के तीन टाप कमांडर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *